पाकुड़, नवम्बर 30 -- पाकुड़, प्रतिनिधि समाहरणालय सभागार में आज उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में जिला कारा सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में पुलिस अधीक्षक, काराधीक्षक, संबंधित विभागीय पदाधिकारी एवं सुरक्षा प्रभारियों ने भाग लिया। बैठक में काराधीक्षक द्वारा कारा की अद्यतन स्थिति, सुरक्षा व्यवस्था, बंदियों की संख्या, प्रशिक्षण गतिविधियों तथा विभिन्न सुरक्षा बिंदुओं पर विस्तृत प्रस्तुति दी गई। कारा सुरक्षा ऑडिट की समीक्षा के उपरांत काराधीक्षक द्वारा रिपोर्ट शीघ्र उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। उपायुक्त ने कहा कि कारा सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। सभी निर्देशों का शत- प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने सुरक्षा ऑडिट से संबंधित पूर्व में जारी दिशा-निर्देशों की समीक्षा की तथा नवीनतम ऑडिट रिपोर्ट शीघ्र उपलब्ध कराने का ...