रांची, नवम्बर 1 -- बुंडू, संवाददाता। रांची उपायुक्त मंजूनाथ भजयंत्री ने शनिवार को बुंडू अनुमंडल क्षेत्र में कई सरकारी कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान वे अनुमंडल कार्यालय, महिला थाना, प्रखंड सह अंचल कार्यालय और अनुमंडलीय अस्पताल सह ट्रॉमा सेंटर पहुंचे। उपायुक्त ने सबसे पहले उपस्थिति पंजी की जांच की और कई कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। इस पर उन्होंने संबंधित कर्मियों से स्पष्टीकरण मांगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि आम जनता की समस्याओं का तत्काल और संवेदनशीलता के साथ निष्पादन सुनिश्चित किया जाए। उपायुक्त ने कहा कि आम लोग अपनी शिकायतें अबुआ साथी एप के माध्यम से दर्ज करा सकते हैं। उन्होंने अधिकारियों को अधीनस्थ कार्यालयों का नियमित औचक निरीक्षण करने का निर्देश दिया, ताकि सरकारी कार्य सुचारू रूप से चलते रहें और लापरवाह...