पाकुड़, जुलाई 29 -- पाकुड़। प्रतिनिधि उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में बाल श्रम उन्मूलन हेतु गठित जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक समाहरणालय सभागार में आयोजित किया गया। बैठक की शुरुआत उपायुक्त ने श्रम अधीक्षक से बाल श्रम उन्मूलन कार्यों की विस्तृत जानकारी ली गई। उपायुक्त ने निर्देश दिया कि सभी विमुक्त बाल श्रमिकों को अनिवार्य रूप से चाइल्ड वेलफेयर कमेटी के समक्ष प्रस्तुत किया जाए और उनका विद्यालय में दाखिला सुनिश्चित किया जाए। साथ ही यह भी सुनिश्चित करने को कहा गया कि ये बच्चे दोबारा बाल श्रम में न लौटें। इस संबंध में श्रम अधीक्षक को पूर्व में विमुक्त हुए बच्चों का नियमित फॉलो-अप रखने के भी निर्देश दिए गए। बैठक में उपायुक्त ने नियमित रूप से छापेमारी अभियान चलाने का निर्देश दिया। उन्होंने ढाबों, लाइन होटलों, ईंट भट्टों, गैरेजों, वाशिंग स...