रांची, जनवरी 30 -- रांची। उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने गुरुवार को मोरहाबादी की बापू वाटिका में महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि अहिंसा के पुजारी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का योगदान राष्ट्र हमेशा याद रखेगा। वहीं, एचईसी मुख्यालय में भी महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी गई। उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रमिक नेता लीलाधर सिंह, मधुसूदन मिश्रा, दिलीप कुमार सिंह, राजेंद्र कांत महतो, जहांगीर आलम, हरिलाल महतो, उपेंद्र सिंह, नवीन खलखो, अजीत कुमार, अमरेंद्र कुमार, अविनाश कुमार एवं अन्य ने श्रद्धांजलि दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...