पाकुड़, जुलाई 4 -- पाकुड़, प्रतिनिधि। फेस संस्था की ओर से गुरुवार को बालिका शिक्षण केंद्र की छात्राओं की प्रतिभा को निखारने के उद्देश्य से शहरकोल में समारोह का आयोजन किया गया। आयोजित समारोह का नाम आगाज दिया गया। आई इंपैक्ट संस्था के माध्यम से अजीम प्रेमजी फिलैंथ्रोपिक इनिशिएटिव के द्वारा प्रायोजित बालिका शिक्षक परियोजना के तहत कार्यक्रम का उद्घाटन उपायुक्त मनीष कुमार, डीडीसी महेश कुमार संथालिया, समाजसेवी लुत्फल हक, डीएवी के प्राचार्य डॉ. विश्वजीत चक्रवर्ती, आई इम्पैक्ट की प्रीति मुंजाल तथा फेस की सचिव रितु पांडेय ने दीप प्रज्वलित कर किया। उपायुक्त ने बच्चियों को उज्जवल भविष्य के लिए प्रेरित किया। साथ ही बच्चियों को प्रेरणादायक कहानियों के माध्यम से खुद को तैयार करने के लिए प्रेरित किया। कहा कि जीवन में आगे बढ़ने के लिए खुद को मजबूती से तैय...