पलामू, अगस्त 27 -- पाटन, प्रतिनिधि। पलामू के उपायुक्त समीरा एस ने मंगलवार को पाटन प्रखंड के मेराल पंचायत अंतर्गत सिक्कीकला गांव में मनरेगा के तहत चालू वित्तीय वर्ष में हरित ग्राम योजना के पौधारोपण कर बागवानी का शुभारंभ किया। उपायुक्त ने कहा कि बागवानी योजना सरकार की महत्वकांक्षी योजना है। इस योजना से ग्रामीणों की आर्थिक स्थिति अच्छी होगी। साथ पर्यावरण की दिशा में भी काफी महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि कहा की पाकुड़ जिला में इस योजना से लगी आम बगीचा की आम सऊदी अरब तक छाया हुआ है। खूंटी के आम पूरे देश मे चर्चित एवं लोगो के पसंद बन गया है। पलामू का आम पूरे देश मे डिमांड की रिकार्ड बनाएगा ऐसा उम्मीद है। डीडीसी जावेद हुसैन ने कहा की पौधारोपण करने से पहले पूरी जानकारी ले। पौधों के बीच खाली भूमि पर सब्जी का भी उत्पादन कर सकते हैं। इस योजना से गां...