पलामू, जून 7 -- मेदिनीनगर, संवाददाता। पलामू की उपायुक्त समीरा एस ने गुरुवार को कारा सुरक्षा समिति की बैठक करते हुए जेल मैनुअल के अनुरूप सुरक्षात्मक उपायों, मूलभूत सुविधाओं, स्वास्थ्य जांच आदि की समीक्षा की। अपने कार्यालय बैठक करते हुए उन्होंने पलामू केंद्रीय कारा की सुरक्षा और संसाधनों को बेहतर करने की रूपरेखा तैयार की। केंद्रीय कारा में पेयजल, शौचालय, फायर सेफ्टी, फस्ट एड किट की व्यवस्था, कैदियों व बंदियों से मुलाकाती पर विशेष ध्यान रखने का उपायुक्त ने निर्देश दिया। बैठक में विमर्श के बाद सुरक्षा के दृष्टिकोण से कारा के सामने वाली मुख्य दीवार को और ऊंचा करने एवं दीवार पर कटीले तार लगाए जाने का निर्णय लिया गया। पेयजलापूर्ति की समस्या के समाधान के लिए बोरिंग कराए जाने का निर्णय लिया गया। कारा में अधिष्ठापित सुरक्षा उपकरणों के संचालन के लिए...