पलामू, जून 27 -- मेदिनीनगर/नीलांबर पीतांबरपुर हिन्दुस्तान टीम। पलामू की उपायुक्त समीरा एस ने गुरुवार को नीलांबर-पीतांबरपुर(लेस्लीगंज) के कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वार्डन से आवासीय विद्यालय में रह रहे बच्चियों की जानकारी ली। साथ ही विभिन्न वर्ग के छात्राओं के साथ वार्तालाप किया। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने छात्राओं के बीच वितरण किये जाने वाले अभ्यास पुस्तिका,प्रश्न बैंक तथा विभिन्न पुस्तकें अवितरित पाई। डीसी ने वार्डन को तत्काल सामान वितरण करने का निर्देश दिया । निरीक्षण के क्रम में विज्ञान प्रयोगशाला अस्त-व्यस्त पाया गया,आईसीटी लैब एवं कंप्यूटर कक्ष भी संचालित नहीं होने के प्रमाण मिले । उपायुक्त ने वार्डन को कार्यप्रणाली में सुधार लाने अथवा कार्रवाई के लिये तैयार रहने की चेतावनी दी। डी...