रांची, अक्टूबर 8 -- नामकुम, संवादादाता। रांची उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने नामकुम अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सभी कर्मचारियों की बायोमीट्रिक उपस्थिति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया और कहा कि अनुपस्थित पाए जानेवालों पर कार्रवाई होगी। वहीं लंबित दाखिल-खारिज सहित सभी आवेदनों की जांच की और अधिकारियों को निर्देश दिया कि लोगों को बार-बार चक्कर न लगाना पड़े इसके लिए सभी काम जल्द से जल्द पूरा करें। उपायुक्त ने कार्यालय आए आम नागरिकों से बात की और कर्मचारियों को निर्देश दिया कि वे सभी के साथ सम्मानजनक व्यवहार करें और उनकी शिकायतों को समय पर निपटाएं। उन्होंने अबुआ आवास योजना और मंईयां सम्मान योजना जैसी जनकल्याणकारी योजनाओं में तेजी लाने को कहा, ताकि लाभुकों को जल्द से जल्द इसका लाभ मिल सके। वहीं कार्यालय परिसर में साफ-सफाई ...