जमशेदपुर, जुलाई 28 -- उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने प्रखंड भ्रमण के क्रम में धालभूमगढ़ प्रखंड के रावताड़ा पंचायत अंतर्गत बाबईदा गांव का दौरा आज किया। इस दौरान उन्होंने गांव में बुनियादी सेवाओं की स्थिति, सरकारी योजनाओं की पहुंच एवं क्रियान्वयन की जमीनी हकीकत का जायजा लिया। उन्होंने खड़िया जनजाति बहुल इस गांव में ग्रामीणों से सीधा संवाद कर उनकी समस्याओं एवं आवश्यकताओं को समझा।उपायुक्त ने प्राथमिक विद्यालय बाबईदा का निरीक्षण किया और कक्षा संचालन, नामांकन, विद्यार्थियों एवं शिक्षकों की उपस्थिति, मध्याह्न भोजन वितरण तथा शिक्षण सामग्री की उपलब्धता की जानकारी ली। उन्होंने बच्चों से बातचीत कर उनकी पढ़ाई की स्थिति जानी। नवनिर्मित विद्यालय भवन में विद्युत कनेक्शन लंबित पाए जाने पर दो दिनों के भीतर विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने का निर्देश संबंधित विभ...