पाकुड़, अक्टूबर 24 -- पाकुड़। प्रतिनिधि उपायुक्त मनीष कुमार ने गुरुवार को भेटाटोला पंचायत के कालिदासपुर गांव में नाबार्ड प्रायोजित धरनी पहाड़ जलछाजन परियोजना के अंतर्गत लगाए गए काजू बागान का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने कहा कि जिले में नाबार्ड के सहयोग से कई पैचों में उत्कृष्ट कार्य किया गया है। लगभग 500 एकड़ क्षेत्र में काजू और आम के पौधारोपण का कार्य किया गया है। जिससे जिले के किसानों की आमदनी में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा कि स्थानीय किसान भाइयों ने अपने कृषि कार्यों में विविधता लाकर (क्रॉप डायवर्सिफिकेशन) न केवल अपनी आय बढ़ाई है, बल्कि अनुपजाऊ भूमि (बैरन लैंड) को भी उत्पादक बना लिया है। जल संचयन के लिए चेक डैम जैसी संरचनाएं बनाकर किसानों ने पानी का संरक्षण किया है और उसी जल का उपयोग अपने प्लांटेशन के लिए किया...