रांची, मई 31 -- रांची, विशेष संवाददाता। जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट (डीएमएफटी) की बैठक में अनुपस्थित रहने पर उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने दो कार्यपालक अभियंताओं का वेतन रोकने और कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया है। दोनों अभियंताओं को बायोमेट्रिक से उपस्थिति बनाने का निर्देश उपायुक्त ने दिया है। जिन कार्यपालक अभियंताओं का वेतन रोका गया है, उनमें एनआरईपी-1 सागर प्रताप और ग्रामीण विकास प्रमंडल के राधाकृष्ण मुरारी शामिल हैं। उपायुक्त शनिवार को समाहरणालय में डीएमएफटी और अन्य योजनाओं की समीक्षा बैठक कर रहे थे। बैठक में उपायुक्त ने लंबित योजनाओं का प्राक्कलन समय पर तैयार करने को निर्देश दिया। जमीन नहीं मिलने के कारण जो योजनाएं लंबित हैं, उसके लिए संबंधित अंचलाधिकारयों से समन्वय स्थापित कर निर्धारित गाइडलाइन के अनुरूप काम करने को कहा। बैठक ...