बोकारो, अगस्त 30 -- बोकारो, प्रतिनिधि। शुक्रवार को समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में आयोजित उपायुक्त के जनता दरबार में बड़ी संख्या में ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों से आए लोगों की समस्याएं सुनी गयी। चास प्रखंड के चंदाहा निवासी इरशाद अंसारी अपनी शिकायत लेकर जनता दरबार में पहुंचे। कार्यालय के बाहर वे अपनी बारी आने का इंतजार कर रहे थे। बाहर निकले के दौरान उपायुक्त अजय नाथ झा ने दिव्यांग इरशाद को कुर्सी पर बैठा देकर, उनकी समस्या जानने के लिए खुद उनके बगल में बैठ गये। संबंधित अधिकारी को तुरंत इनकी समस्या का हल करने का निर्देश दिया गया। चंदनकियारी प्रखंड के तेतुलिया ग्राम निवासी सोनाराम मांझी, जो कि लंबे समय से पेंशन स्वीकृति की प्रतीक्षा कर रहे थे। उनका मामला उठते ही उपायुक्त अजय नाथ झा के निर्देश पर संबंधित शाखा द्वारा तत्काल ऑन स्पॉट पेंशन स्वीकृ...