फरीदाबाद, नवम्बर 13 -- फरीदाबाद। राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग की वित्त आयुक्त डॉ. सुमिता मिश्रा ने गुरुवार को पेपरलेस पंजीकरण प्रणाली की प्रगति और क्षेत्र-स्तरीय कार्यप्रणाली की समीक्षा के लिए सभी उपायुक्तों के साथ एक विस्तृत वीडियो कॉन्फ्रेंस की अध्यक्षता की। बैठक के उपरांत उपायुक्त विक्रम सिंह ने कहा कि जिले की सभी तीनों तहसीलों और पांचों उपतहसीलों में ऑनलाइन रजिस्ट्री प्रक्रिया का शत-प्रतिशत क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिले की सभी तीनों तहसीलें फरीदाबाद, बड़खल और बल्लभगढ़ तथा छह उप-तहसीलें दयालपुर, तिगांव, मोहना, धौज और गौंछी में ऑनलाइन रजिस्ट्री से संबंधित हेल्प डेस्क स्थापित की जाएगी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि कोई भी नागरिक तकनीकी जानकारी के अभाव में वंचित न रहे। उन्होंने बताया क...