हजारीबाग, फरवरी 14 -- हजारीबाग। उपायुक्त नैंसी सहाय की अध्यक्षता में गुरुवार को कार्यालय सभागार में तकनीकी विभाग की समीक्षात्मक बैठक हुई। बैठक में उपायुक्त ने विशेष प्रमंडल, पथ प्रमंडल, ग्रामीण कार्य विभाग, पेयजल विभाग,लघु सिंचाई, विद्युत विभाग,भवन निर्माण, बिजली विभाग जैसे अन्य तकनीकी विभाग के कार्यों की समीक्षा की। समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने सभी तकनीकी विभाग के द्वारा क्रियान्वित योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली और लंबित योजनाओं को यथाशीघ्र पूरा करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया। हॉस्पिटल, स्कूल, आंगनबाड़ी के कार्यों को प्राथमिकता देते हुए कार्य को शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश भी दिया। उन्होंने डीएमएफटी के तहत क्रियान्वित योजना, मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना की भी समीक्षा की। डीसी ने सभी विभागों के पदाधिकारियों को कांट्रेक्...