हजारीबाग, मई 19 -- हजारीबाग, नगर प्रतिनिधि। समाहरणालय सभागार में सोमवार को तकनीकी विभाग और डीएमएफटी प्रबंधन की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपायुक्त ने विशेष प्रमंडल, पथ प्रमंडल, ग्रामीण कार्य विभाग, पेयजल विभाग,लघु सिंचाई, विद्युत विभाग,भवन निर्माण, बिजली विभाग जैसे अन्य तकनीकी विभाग के कार्यों और डीएमएफटी के तहत क्रियान्वित योजनाओं की समीक्षा की। समीक्षा के क्रम में उन्होंने सभी तकनीकी विभाग के क्रियान्वित योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली और लंबित योजनाओं को यथाशीघ्र पूरा करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया। बैठक में उपायुक्त ने कहा कि किसी तकनीकी विभाग के अन्य विभाग में किसी योजना का क्रियान्वयन हो रहा हो तो संबंधित विभाग को भी योजना की प्रगति से सबंधित कार्यों की जिम्मेवारी लेनी होगी। उन्होंने कहा कि दोनों विभाग आपस...