गुमला, अप्रैल 30 -- गुमला, संवाददाता। जिले में आमजनो की समस्याओं के त्वरित समाधान को लेकर मंगलवार को उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने लोगों की समस्याएं सुनी गईं। शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों से आए लोगों ने विभिन्न मुद्दों को उपायुक्त के समक्ष रखा। उपायुक्त ने सभी आवेदकों से एक-एक कर उनकी समस्याएं सुनीं और संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।आकाशी पंचायत के पटरूंगी गांव में पुलिया निर्माण की मांग पर भूमि चिन्हित कर कार्रवाई का निर्देश दिया गया। वहीं खरका पंचायत के डुमरला गांव में पेयजल संकट को देखते हुए चापानल लगाने की प्रक्रिया शुरू करने का आदेश दिया गया। कुम्हरिया पंचायत के धनगांव में अवैध रूप से रास्ता बंद करने की शिकायत पर जांच और रास्ता बहाल करने का निर्देश दिया गया। सिसई प्रखंड के उत्तरी बरगांव के वार्ड 10 व 11 में आंगनबाड़ी केंद्...