कोडरमा, अगस्त 2 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। ओम शिवशक्ति महिला समिति एवं युवा ग्रुप द्वारा नियमित योग क्लास के अंतर्गत आयोजित सावन महोत्सव का आयोजन पूरे हर्षोल्लास, भक्ति और आनंद के वातावरण में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में हरियाली तीज और सावन की उमंग झलकती रही। महिलाओं ने पारंपरिक सावनी गीतों पर झूमकर नृत्य किया और शिव-पार्वती भक्ति गीतों से संपूर्ण वातावरण को भक्तिमय बना दिया। साथ हीं चुटकुलों और हांस्य प्रस्तुतियों ने सभी को हंसी में डुबों दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सरिता सिन्हा जबकि जबकि संचालन जिला प्रभारी चंद्रलता बर्णवाल व सरिता पिलानिया ने संयुक्त रूप से किया। मौके पर उमा देवी, सुलेखा, शोभा देवी, सरिता बर्णवाल, रूबी बर्णवाल, उर्मिला देवी, चंचल सिंह, लक्ष्मी पांडे, सविता दास, सुनैना बर्णवाल, बिमला पिलानिया, सीमा पिलानिया, मीना देवी...