पाकुड़, सितम्बर 23 -- पाकुड़, प्रतिनिधि। समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आहूत की गई। बैठक में पुलिस अधीक्षक निधि द्विवेदी सहित संबंधित विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे। बैठक में उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा समिति की पूर्व की बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन की समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि इस माह जिले में 3 सड़क दुर्घटनाएं हुई हैं, जिनमें 3 लोगों की मृत्यु हुई है। उन्होंने कहा कि सड़क जाम का मुख्य कारण बंगाल से आने वाले टोटो वाहन हैं। इस पर नियंत्रण हेतु चांदपुर चेकपोस्ट पर इन वाहनों की जांच की जा रही है। साथ ही एक माह के भीतर टोटो चालकों को ड्रेस पहनाकर गाड़ियां चलाने का निर्देश दिया गया है। उपायुक्त मनीष कुमार ने जिला पर...