कोडरमा, सितम्बर 11 -- मरकच्चो निज प्रतिनिधि। उपायुक्त ऋतुराज ने मरकच्चो प्रखंड के जामू पंचायत भवन में संचालित पंचायत ज्ञान केन्द्र का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने केंद्र में उपलब्ध शैक्षणिक सुविधाओं का जायजा लिया और छात्रों के लिए बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने कहा कि ज्ञान केन्द्र में अध्ययनरत छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए आवश्यक पुस्तकें और संसाधन उपलब्ध कराए जाएंगे, ताकि ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थी भी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त कर सकें। उन्होंने पदाधिकारियों को नियमित अध्ययन की व्यवस्था और स्वच्छ, शांत एवं सुविधाजनक वातावरण बनाए रखने का निर्देश भी दिया। निरीक्षण के दौरान अंचल अधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी भी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...