पाकुड़, सितम्बर 24 -- पाकुड़,प्रतिनिधि। जिले में विश्व रेबीज जागरुकता सप्ताह के अवसर पर बुधवार को उपायुक्त मनीष कुमार ने समाहरणालय परिसर से जागरुकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि रेबीज एक गंभीर बीमारी है। जिसकी रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए आमजन को सतर्क रहना आवश्यक है। उन्होंने बताया कि कुत्तों के काटने पर तत्काल प्राथमिक उपचार एवं समय पर टीकाकरण ही इसका सबसे बड़ा बचाव है। उन्होंने लोगों से अपील की कि इस बीमारी के प्रति अंधविश्वास न रखें और सही समय पर इलाज कराएं। जागरुकता रथ के माध्यम से जिले के विभिन्न क्षेत्रों में लोगों को रेबीज से बचाव, उपचार और रोकथाम संबंधी जानकारी दी जाएगी। साथ ही पोस्टर, बैनर एवं पंपलेट के जरिए ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में लोगों को जागरूक किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...