कोडरमा, नवम्बर 28 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। उपायुक्त ऋतुराज ने शुक्रवार को जनता दरबार के माध्यम से जिले के विभिन्न प्रखंडों एवं दूरदराज़ क्षेत्रों से आए नागरिकों की समस्याएँ सुनीं। भारी संख्या में पहुँचे फरियादियों ने अपनी-अपनी समस्याएँ उपायुक्त के समक्ष रखीं, जिन्हें उपायुक्त ने धैर्यपूर्वक सुना तथा संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। जनता दरबार में मुख्य रूप से पशुधन विकास योजना का लाभ उपलब्ध कराने, खतियानी भूमि पर अवैध कब्जे की शिकायत, पेंशन योजना से लाभ दिलाने, अबुआ आवास पर अवैध कब्जा हटाने, गंभीर रूप से बीमार पति के इलाज के लिए आयुष्मान कार्ड बनवाने, राशन कार्ड में नाम जोड़ने, तथा जान-माल की सुरक्षा से संबंधित विभिन्न आवेदन प्रस्तुत किए गए। उपायुक्त ने सभी आवेदनों पर त्वरित एवं आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश...