कोडरमा, नवम्बर 15 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। जिला उपायुक्त ऋतुराज की अध्यक्षता में शुक्रवार को आयोजित जनता दरबार में जिले के विभिन्न प्रखंडों से आए फरियादियों की समस्याओं को सुना गया। जनता दरबार में बड़ी संख्या में नागरिक पहुँचे और अपनी-अपनी समस्याओं से उपायुक्त को अवगत कराया। फरियादियों ने राशन कार्ड में नाम जोड़ने, बेटी की शिक्षा के लिए आर्थिक सहायता, जमीन हड़पने की शिकायत, मुआवजा राशि उपलब्ध न होने, पारिवारिक एवं सामाजिक अत्याचार, गलत तरीके से आवास निर्माण, दाखिल-खारिज में विलंब तथा अन्य भूमि विवाद से जुड़े आवेदन दिए। उपायुक्त ने सभी विभागीय अधिकारियों एवं संबंधित पदाधिकारियों को सख्त निर्देश दिया कि प्राप्त आवेदनों पर त्वरित और पारदर्शी कार्रवाई सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि हर आवेदक को समयबद्ध समाधान मिलना चाहिए, ताकि कोई भी व्यक्त...