कोडरमा, दिसम्बर 9 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता । उपायुक्त ऋतुराज ने अपने कार्यालय में आयोजित जनता दरबार के दौरान जिले के विभिन्न प्रखंडों एवं दूरदराज़ क्षेत्रों से आए नागरिकों की समस्याएं सुनीं। फरियादियों ने मुख्य रूप से अवैध निर्माण हटाने, अतिक्रमण मुक्त कराने, आर्थिक सहायता, भूमि सीमांकन और भूमि संबंधी धोखाधड़ी जैसी शिकायतें प्रस्तुत कीं। उपायुक्त ने सभी आवेदनों को ध्यानपूर्वक सुनकर संबंधित विभागों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए, ताकि आमजन की समस्याओं का जल्द समाधान सुनिश्चित किया जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...