गढ़वा, जून 25 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। मंगलवार को उपायुक्त दिनेश कुमार यादव ने समाहरणालय स्थित सभागार में जनता दरबार का आयोजन किया। जनता दरबार में पहुंचे फरियादियों की समस्याएं बारी-बारी से सुनी और उसके निष्पादन के लिए उपायुक्त ने संबंधित विभाग के पदाधिकारी को निर्देश दिया। जनता दरबार में राशन, पेंशन, भूमि विवाद, अवैध कब्जा, आवास, मुआवजा, योजनाओं का लाभ, अतिक्रमण, रोजगार सृजन, बकाया मजदूरी भुगतान, अनुकम्पा पर नौकरी समेत अन्य समस्याओं को लेकर लोग उपस्थित हुए थे। सगमा प्रखंड के बैलिया गांव निवासी शकील अहमद ने आवेदन देकर कहा कि उनका पुत्र एहसान रजा शत प्रतिशत दिव्यांग है। उससे संबंधित दिव्यांगता प्रमाण पत्र भी प्राप्त है, परंतु आधार अद्यतन नहीं हो पाने के चलते पेंशन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर देने के बाद भी पेंशन नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने अपने पुत्...