कोडरमा, जुलाई 5 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। उपायुक्त ऋतुराज ने अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित जनता दरबार के माध्यम से आमजनों से सीधे संवाद स्थापित किया और उनकी विभिन्न समस्याओं को गंभीरता से सुना। जनता दरबार के दौरान बड़ी संख्या में फरियादी पहुंचे और उन्होंने व्यक्तिगत, पारिवारिक तथा सामाजिक समस्याएं उपायुक्त के समक्ष रखीं। इनमें प्रमुख रूप से विद्यालय में चारदीवारी निर्माण, फुलवरिया में बिजली आपूर्ति बहाल करने, आवास निर्माण में पड़ोसी द्वारा बाधा डालने, रैयती जमीन पर अतिक्रमण, बिजली व्यवस्था में गड़बड़ी, नाली एवं सड़क निर्माण में देरी जैसी समस्याएं शामिल थीं। उपायुक्त ऋतुराज ने सभी समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे प्रखंड एवं अंचल कार्यालयों से समन्वय स्थापित कर प्रत्येक शिकायत की तत्काल जांच ...