कोडरमा, जून 14 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। उपायुक्त ऋतुराज ने शुक्रवार को अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित जनता दरबार के माध्यम से आमजनों से सीधे संवाद स्थापित किया और उनकी विभिन्न समस्याओं को गंभीरता से सुना। जनता दरबार के दौरान फरियादियों ने कई व्यक्तिगत और सामाजिक समस्याएं सामने रखीं, जिनमें मुआवजा का भुगतान, भुमि नापी, जमीन पर कब्जा कर जबरन आवास बनाने, जमीन का ऑनलाइन करने, प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने, सफेद राशनकार्ड को रद्द करने से संबंधित जैसी समस्याएं प्रमुख रहीं। इन शिकायतों पर उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे संबंधित विभागों और प्रखंड कार्यालयों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए जनता दरबार में प्राप्त आवेदनों की शीघ्र जांच कर समयबद्ध कार्रवाई सुनिश्चित करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...