चतरा, नवम्बर 18 -- चतरा, संवाददाता। मंगलवार को आयोजित जनता दरबार में उपायुक्त कीर्तिश्री जी द्वारा जिले के विभिन्न प्रखंडों से उपस्थित आमजन की समस्याओं एवं अभ्यर्थनों की क्रमवार सुनवाई की गई। जनता दरबार के दौरान सबसे अधिक भूमि-सीमा विवाद से संबंधित मामले आये। इसके अलावा आवास आवंटन, मार्ग निर्माण एवं स्वास्थ्य सुविधाओं से संबंधित शिकायतों के अतिरिक्त शिक्षा विभाग से संबंधित मामलों व अन्य कई प्रकरण उपायुक्त के समक्ष प्रस्तुत किए गए। उपायुक्त ने उपस्थित सभी विभागीय पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि प्राप्त प्रत्येक आवेदनों का यथाशीघ्र, पारदर्शी एवं निष्पक्ष परीक्षण कर संबंधित मामलों का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि जन-सुनवाई का मूल उद्देश्य प्रशासन एवं आमजन के मध्य प्रत्यक्ष संवाद स्थापित कर नागरिकों की समस्याओं का प्र...