चतरा, अगस्त 13 -- चतरा, प्रतिनिधि। समाहरणालय परिसर स्थित कार्यालय कक्ष में उपायुक्त कीर्तिश्री की अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन किया गया। इस दौरान उपायुक्त ने आमजनों से प्रत्यक्ष रूप से मुलाकात कर उनकी समस्याओं एवं शिकायतों को सुना तथा संबंधित विभागीय पदाधिकारियों को त्वरित समाधान हेतु आवश्यक निर्देश दिए। जनता दरबार में भूमि विवाद, राशन संबंधी शिकायतें, अबुआ आवास, प्रधानमंत्री आवास योजना, वृद्धा पेंशन, स्वास्थ्य, शिक्षा, मईया समान योजना, सड़क सहित विभिन्न विषयों से संबंधित आवेदन आये। मालूम हो कि जिले में प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को पूर्वाह्न 11:30 बजे से दोपहर एक बजे तक समाहरणालय परिसर में उपायुक्त की अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन किया जाता है। जिसमें आमजन अपनी समस्याएं सीधे उपायुक्त के समक्ष प्रस्तुत कर सकते हैं।

हिंदी हिन्दु...