पाकुड़, जुलाई 2 -- पाकुड़। प्रतिनिधि आम जनमानस के समस्याओं का समाधान और त्वरित निष्पादन को लेकर उपायुक्त मनीष कुमार ने मंगलवार को समाहरणालय सभागार में जनता दरबार का आयोजन किया गया। इस दौरान जिले के शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों ने जनता दरबार में आकर अपनी समस्याओं को उपायुक्त के समक्ष रखा। उपायुक्त ने उपस्थित सभी लोगों से एक-एक कर उनकी समस्याएं सुना। साथ ही आश्वस्त किया कि संज्ञान में आए हुए सभी शिकायतों की जांच कराते हुए जल्द से जल्द सभी का समाधान किया जाएगा। इसके अलावे जनता दरबार के दौरान जमीन से संबंधित, जॉब कार्ड से संबंधित, शिक्षा विभाग से संबंधित, सड़क से संबंधित मामले एवं विभिन्न आवेदन शिकायत के रूप में आये जो कि जिले के विभिन्न विभागों से संबंधित थे। ऐसे में जनता दरबार में सभी शिकायतकर्ता की समस्याएं को सुनने के पश्चात उपायुक्...