पलामू, जुलाई 10 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू जिला के उपायुक्त समीरा एस ने बुधवार को समाहरणालय सभागार में जनता दरबार लगाकर कई समस्याओं को ऑन स्पॉट निष्पादन किया। जिले के विभिन्न क्षेत्रों से व्यक्तिगत एवं सामाजिक समस्या लेकर काफी संख्या में लोग पहुंचे थे। उपायुक्त ने उनकी समस्याएं सुनीं और प्राप्त आवेदनों को संबंधित अधिकारियों को अग्रसारित करते हुए यथोचित कार्रवाई के निर्देश दिया और कई समस्याओं का ऑन द स्पॉट भी निष्पादन की। जांच वाले आवेदनों को संबंधित विभाग के अधिकारियों को अग्रसारिह करते हुए प्राथमिकता के आधार पर निष्पादित करने का निर्देश दिया। हरिहरगंज से पहुंचे अजय प्रसाद ने सड़क दुर्घटना में बेटे की हुई मृत्यु के पश्चात हिट एंड रन के तहत मुआवजा के लिए शिकायत किया। चैनपुर प्रखंड के चटीपर से पहुंची लिला देवी ने अबुआ आवास के लिए शिकायत...