कोडरमा, अक्टूबर 8 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। जिले में शासन-प्रशासन की पारदर्शिता और आम जनता तक त्वरित सेवा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उपायुक्त ऋतुराज द्वारा मंगलवार को समाहरणालय सभागार में आयोजित जनता दरबार में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आये आमजन उपस्थित रहे। जनता दरबार में बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे, जिनमें ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के नागरिक शामिल थे। लोगों ने भूमि विवाद, राजस्व, पेंशन, बिजली, पेयजल, सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, सामाजिक सुरक्षा योजनाओं और अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं से जुड़ी शिकायतें दर्ज करवाई। उपायुक्त ने प्रत्येक आवेदन को गंभीरता से लेते हुए अधिकारियों को यह निर्देश दिया कि प्रत्येक शिकायत का त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जाए। इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि जनता दरबार का उद्देश्य केवल शिकायत सुनना नहीं है, बल्कि वास्त...