जमशेदपुर, मई 8 -- जमशेदपुर। आरसीडी विभाग द्वारा बालीगुमा के बगान एरिया में बन रहे पीसीसी सड़क की मोटाई कम और घटिया निर्माण होने की शिकायत मिलने के बाद उपायुक्त अन्नय मित्तल ने सड़क को तोड़ने का आदेश दिया। दो घंटे में ही सड़क तोड़ने के लिए जेसीबी पहुंच गई। पूर्व भाजपा नेता विकास सिंह ने उपायुक्त से शिकायत की और स्थानीय लोगों के साथ प्रदर्शन किया। उपायुक्त ने मामले का संज्ञान लेते हुए त्वरित कार्रवाई करते हुए पूरी सड़क को जेसीबी लगाकर उखाड़वा दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...