पाकुड़, जून 17 -- पाकुड़। जिले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा इंटीग्रेटेड एक्टिव केस सर्च अभियान डोर टू डोर चलाया जा रहा है। ये अभियान 16 जून से 30 जून तक चलाया जाएगा। इंटीग्रेटेड एक्टिव केस सर्च अभियान के सफल क्रियान्वयन को लेकर सोमवार देर रात को उपायुक्त मनीष कुमार ने सदर प्रखंड के बहिरग्राम गांव का दौरा किया। रात्रि चौपाल लगाकर उपायुक्त ने ग्रामवासियों से संवाद कर जानकारी ली की आज स्वास्थ्य कर्मी आपके घर आए थे। ग्रामीणों ने बताया कि आए थे और गांव के लोगों का स्वास्थ्य जांच किया गया है। उपायुक्त ने गर्भवती महिलाओं से भी मुलाकात कर जानकारी ली की समय पर प्रसव पूर्व जांच हुआ है या नहीं। उपायुक्त ने कहा कि अब घबराने की जरूरत नहीं है अब एक ही जांच से सारी बीमारियों जैसे कालाजार, फाइलेरिया, एनीमिया, कुष्ठ रोग, टीबी, मलेरिया, बीपी, हिमोग्लोबिन, सुग...