रांची, मई 17 -- खूंटी, संवाददाता। सदर अस्पताल में मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर शनिवार को उपायुक्त लोकेश मिश्रा ने शनिवार को सदर अस्पताल ले निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने सदर अस्पताल के जांच घर, फिजियोथेरेपी विभाग, मातृ शिशु अस्पताल, ऑपरेशन कक्ष, एसएनसीयू कक्ष, चाइल्ड वार्ड, आईसीयू, ओपीडी और अन्य संबंधित विभागों का जायजा लिया। मौके पर उन्होंने मरीजों एवं उनके परिजनों से मुलाकात कर फीडबैक प्राप्त किया। निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने सिविल सर्जन को मरीजों के परिजनों के बैठने की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। सदर अस्पताल के निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने इंटीग्रेटेड पब्लिक हेल्थ लैबोरेट्री (आईपीएचएल) के निर्माण के लिए स्थल का अवलोकन भी किया और जिला परिषद के अभियंता को अग्रेतर कार्रवाई के लिए निर्दे...