हजारीबाग, अक्टूबर 30 -- हजारीबाग । निज प्रतिनिधि हजारीबाग समाहरणालय सभागार में गुरुवार को कृषि, पशुपालन, मत्स्य, उद्यान विभाग एवं संबद्ध विभागों की समीक्षात्मक बैठक उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई।बैठक में उपायुक्तने विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की, जिनमें किसान क्रेडिट कार्ड केसीसी, बीज वितरण, डेयरी, पशुधन विकास, कृत्रिम गर्भाधान, टीकाकरण, मत्स्य पालन में केज कल्चर, हॉर्टिकल्चर, उद्यान विकास, अर्बन फार्मिंग एवं किसान समृद्धि योजना प्रमुख रूप से शामिल रही।इस मौके पर उपायुक्त ने हॉर्टिकल्चर के तहत संचालित योजनाओं की विस्तृत जानकारी ली और योजनाओं की प्रगति को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कोल्ड स्टोरेज की आवश्यकता पर वर्कआउट करने एवं स्ट्राबेरी कल्टीवेशन की रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। समीक्...