हजारीबाग, मई 10 -- हजारीबाग। नगर प्रतिनिधि उपायुक्त नैंसी सहाय ने 10 मई को केरेडारी प्रखंड का दौरा कर केरेडारी प्रखंड कार्यालय व अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में अपर समाहर्ता संतोष कुमार सिंह मौजूद रहे। इस दौरान उन्होंने प्रखंड और अंचल कार्यालय के पदाधिकारियों कर्मियों से उनके कार्यों की जांच की। लंबित कार्यों को जनहित में बिना बिलंब निष्पादित करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान रोकड़ पंजी, उपस्थिति पंजी,लॉग बुक , दाखिल खारिज के लंबित मामले, कोल कंपनी से संबंधित राजस्व संबंधित मामले, प्रखंड कार्यालय से संबंधित मनरेगा, जेएसएलपी के कार्य, प्रधानमंत्री आवास योजना, अबुआ आवास योजना, सर्वजन पेंशन योजना, मईया सम्मान योजना सहित अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रगति का जायजा लिया। उपायुक्त ने कहा कि प्रखंड व अंचल कार्यालय म...