गोड्डा, अगस्त 16 -- गोड्डा। स्थानीय पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय गोड्डा में स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। मुख्य अतिथि उपायुक्त अंजलि यादव ने ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी। विशिष्ट अतिथि अनुमंडल पदाधिकारी ने अपने प्रेरणादायक संबोधन से छात्रों और शिक्षकों में देशभक्ति की भावना जगाई। कार्यक्रम की शुरुआत स्काउट गाइड दल द्वारा मुख्य अतिथि को सम्मानपूर्वक समारोह स्थल तक ले जाकर हुई। इसके बाद छात्रों ने देशभक्ति प्रस्तुति दी। विद्यालय परिसर देशभक्ति के रंगों से सराबोर दिखा। अंत में प्राचार्य रजनीश कमल ने संबोधित किया और अतिथियों और प्रतिभागियों का आभार प्रकट करते हुए समारोह का समापन किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...