दुमका, अक्टूबर 6 -- दुमका। उपायुक्त अभिजीत सिन्हा की अध्यक्षता में श्रम, नियोजन एवं आईटीआई से संबंधित समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभागीय कार्यों की प्रगति एवं बेहतर क्रियान्वयन पर विस्तृत चर्चा की गई। उपायुक्त ने निर्देश दिया कि सभी ट्रेनिंग सेंटर का नियमित निरीक्षण किया जाए। यदि कहीं भी कमी पाई जाती है तो उसकी जानकारी त्वरित रूप से उपलब्ध कराई जाए ताकि आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने बैठक के दौरान छात्रों के प्लेसमेंट की स्थिति की भी समीक्षा की। श्रम विभाग की समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने कहा कि सभी प्रखंडों में तिथिवार व्यापक प्रचार-प्रसार कराते हुए संगठित मजदूरों का पंजीकरण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने विशेष रूप से उन क्षेत्रों की पहचान करने का निर्देश दिया जहां के श्रमिक रोजगार के लिए बाहर जाते हैं। ऐसे क्षेत्...