दुमका, नवम्बर 29 -- दुमका। उपायुक्त अभिजीत सिन्हा की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग से संबंधित एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रोजेक्ट डीईईपी (दुमका शिक्षा सशक्तिकरण कार्यक्रम) के अंतर्गत संचालित विभिन्न कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गई। बैठक में बताया गया कि प्रोजेक्ट डीईईपी के तहत जिले के कुल 91 हाई स्कूल एवं प्लस टू विद्यालयों में आवश्यक इंफ्रास्ट्रक्चर विकास कार्य किए जाने प्रस्तावित हैं। इस क्रम में उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को सभी कार्यों को समयबद्ध तरीके से पूरा करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने जिले के 55 जर्जर विद्यालय भवनों को नियमानुसार ध्वस्त करने की प्रक्रिया प्रारंभ करने का निर्देश दिया। साथ ही सभी विद्यालयों में बेंच-डेस्क की आवश्यकता का आकलन कर विस्तृत रिपोर्ट तैयार करते हुए उपलब्ध कराने को कहा। उन्होंने कहा क...