दुमका, अक्टूबर 6 -- दुमका। उपायुक्त अभिजीत सिन्हा की अध्यक्षता एवं उपविकास आयुक्त की उपस्थिति में जेएसएलपीएस की मासिक समीक्षा बैठक कार्यालय कक्ष में आयोजित हुई। बैठक में लोकोस पोर्टल सीएलएफ/वीओ पर स्तर की एंट्री की समीक्षा की गई। उपायुक्त ने सरैयाहाट, काठीकुंड एवं शिकारीपाड़ा प्रखंडों में लंबित कार्यों को शीघ्र सुधार कर पूर्ण करने का निर्देश दिया। आजीविका गतिविधियों पर चर्चा के दौरान उपायुक्त ने कहा कि आगामी सीजन में स्ट्रॉबेरी की खेती की तैयारी और समय पर रोपाई सुनिश्चित की जाए। साथ ही, रबी फसलों हल्दी, अदरक और दलहन को प्राथमिकता देते हुए महिला समूहों को खेती में अधिक से अधिक जोड़ने का निर्देश दिया गया। उन्होंने (कृषि एवं गैर कृषि) सफल किसानों की केस स्टडी तैयार कर अन्य किसानों को प्रेरित करने पर भी बल दिया। उपायुक्त ने कहा कि किसानों द्व...