हजारीबाग, फरवरी 14 -- हजारीबाग। उपायुक्त नैंसी सहाय की अध्यक्षता में गुरुवार को समाहरणालय सभाकक्ष में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक की गई। बैठक में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा संचालित अभियानों सहित नियमित स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतरी के संबंध में चर्चा की गई। बैठक में उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारियों को समय पर गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच सुनिश्चित करने व संस्थागत प्रसव सहित अन्य स्वास्थ्य केंद्रों में उपलब्ध सुविधाओं को संचालित करने का निर्देश दिया। बैठक में टीवी उन्मूलन कार्यक्रम की भी समीक्षा की गई। उपायुक्त ने सिविल सर्जन को निर्देशित किया कि वे नियमित रूप से स्वास्थ्य कर्मी, चिकित्सक, नर्स, एएनएम आदि कर्मियों के कार्यों का मॉनिटरिंग करें। अगर वह अपने दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही बरतने का काम करते हैं उन्हें चिन्हित कर कार्रवाई...