दुमका, नवम्बर 20 -- दुमका, प्रतिनिधि। उपायुक्त अभिजीत सिन्हा की अध्यक्षता में बुधवार को जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट अंतर्गत संचालित कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में उन्होंने डीएमएफटी के मद से संचालित योजनाओं की प्रगति की विस्तार से समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उपायुक्त ने मुख्य रूप से खराब पेयजल स्रोतों को चिन्हित कर प्राथमिकता के आधार पर डीएमएफटी की राशि से मरम्मत कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि पेयजल से जुड़ी समस्याएं जनस्वास्थ्य से प्रत्यक्ष रूप से संबंधित हैं। सभी प्रखंडों में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित किए जाने का निर्देश दिया। ताकि आमजन को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध हो सके। इसके अतिरिक्त उपायुक्त ने पंचायत भवनों एवं अन्य सार्वजनिक स्थलों पर लगाए गए सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीनों को नियमित रू...