दुमका, नवम्बर 21 -- दुमका, प्रतिनिधि। समाहरणालय सभागार में गुरुवार को उपायुक्त अभिजीत सिन्हा की अध्यक्षता में जिले के सभी 10 अंचलों से आए ग्राम प्रधानों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक का उद्देश्य पंचायत एवं गांव स्तर पर उत्पन्न समस्याओं की प्रत्यक्ष जानकारी प्राप्त करना एवं उनके त्वरित समाधान के लिए प्रभावी पहल करना था। बैठक में ग्राम प्रधानों ने गोचर भूमि अतिक्रमण, मांझीथान एवं जाहेरथान की घेराबंदी, पेयजल संकट, सड़कों की खराब स्थिति, रानेश्वर स्थित बड़ा नदी पर बने डैम के गेट की मरम्मती, विद्यालयों में शिक्षकों की अनुपस्थिति सहित कई महत्वपूर्ण मुद्दों से उपायुक्त को अवगत कराया। उपायुक्त ने सभी बिंदुओं पर गंभीरतापूर्वक विचार करते हुए संबंधित विभागों को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने कहा कि ग्राम प्रधान ग्रामीण जनों से सी...