दुमका, नवम्बर 13 -- दुमका, प्रतिनिधि। उपायुक्त अभिजीत सिन्हा की अध्यक्षता में बुधवार आयुष्मान भारत कार्ड के ई-केवाईसी कार्य की प्रगति को लेकर बैठक आयोजित की गई। उपायुक्त ने कहा कि जिले में अभियान के रूप में प्रत्येक पंचायत स्तर पर आयुष्मान कार्डधारियों का ई-केवाईसी कार्य कराया जाएगा। इस कार्य की मॉनिटरिंग प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा की जाएगी। उन्होंने निर्देश दिया कि लाभुक निकटतम पंचायत भवन जाकर अपना ई-केवाईसी करा सकते हैं। इसके लिए लाभुकों को आधार कार्ड एवं राशन कार्ड साथ लेकर जाना अनिवार्य होगा। पंचायत भवन में उपस्थित वीएलई इस कार्य को करेंगे। उपायुक्त ने आगे कहा कि सभी सहियाओं को पंचायतवार लक्ष्य निर्धारित करते हुए ई-केवाईसी कार्य सुनिश्चित करना है। सहियाएं लाभुकों को पंचायत भवन ले जाकर उनका ई-केवाईसी पूर्ण कराएं। उन्होंने स्पष्ट किय...