दुमका, जून 25 -- दुमका, प्रतिनिधि। उपायुक्त अभिजीत सिन्हा की अध्यक्षता में स्पॉन्सरशिप एण्ड फोस्टर केयर अप्रूवल कमेटी (एसएफसीएसी) की बैठक आयोजित हुई। एसएफसीएसी कमेटी के सदस्य सचिव सह जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी प्रकाश चन्द्र ने उपायुक्त को बताया कि विभिन्न प्रखंडों से कुल 06 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिसमें नियमानुकूल सभी आवश्यक दस्तावेज संलग्न हैं। प्राप्त आवेदनों के आलोक में नियमानुकूल सभी बालकों का गृह सत्यापन, आर्थिक एवं सामाजिक जांच करायी जा चुकी है। सभी बालक किशोर न्याय (बालकों की देखरेख एवं संरक्षण) अधिनियम 2015 के तहत सीएनसीपी की श्रेणी में आते हैं। बाल कल्याण समिति द्वारा सभी बालक सीएनसीपी घोषित एवं अनुशंसित हैं। उपायुक्त ने समिति को निर्देशित किया कि स्पॉन्सरशिप एण्ड फोस्टर केयर योजना अनाथ, असहाय तथा अक्षम बच्चों के लिए है। साथ ही उ...