दुमका, सितम्बर 15 -- दुमका। उपायुक्त अभिजीत सिन्हा की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में सहकारिता विभाग की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला सहकारिता पदाधिकारी कर्मवीर मेहता ने राज्य एवं केंद्र प्रायोजित योजनाओं की प्रगति से उपायुक्त को अवगत कराया। बैठक में वर्ष 2025-26 के लिए धान अधिप्राप्ति हेतु चयनित होने वाले लैम्प्स का बैंक गारंटी प्राप्त करने पर चर्चा की गई। साथ ही 92 एमपीसीएस को सीएससी आईडी उपलब्ध कराकर आर सेवा आईडी प्रदान करने का निर्देश दिया गया। इसी क्रम में विभाग द्वारा निर्माणाधीन गोदामों की स्थिति की समीक्षा की गई तथा नए 2500 एमटी क्षमता वाले गोदामों के चयन को स्वीकृति प्रदान की गई। उपायुक्त ने निर्देश दिया कि 21वीं पशुगणना 2024 के आंकड़ों के आधार पर सभी पंचायतों और गाँवों में सहकारी समितियों के गठन ...