दुमका, नवम्बर 10 -- दुमका। उपायुक्त अभिजीत सिन्हा ने दुमका नगर परिषद द्वारा संचालित कार्यों की समीक्षा बैठक की। बैठक में उन्होंने शहर की स्वच्छता व्यवस्था और स्ट्रीट लाइटों की स्थिति पर विशेष रूप से चर्चा की। उपायुक्त ने निर्देश दिया कि दुमका शहर के सभी प्रमुख मार्गों पर खराब पड़ी स्ट्रीट लाइटों को तुरंत बदलें तथा सभी स्ट्रीट लाइटों के लिए एक सुदृढ़ मॉनिटरिंग सिस्टम तैयार किया जाए, जिससे समय पर लाइट का चालू एवं बंद सुनिश्चित हो सके। उन्होंने कहा कि शहरवासियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए स्ट्रीट लाइट लाइन में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। उन्होंने चौक-चौराहों को गंदा करने वाले दुकानदारों एवं प्रतिष्ठानों की पहचान कर उन पर फाइन लगाने तथा नियमित कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने स्पष्ट कहा कि शहर की स्...