दुमका, जुलाई 31 -- दुमका, प्रतिनिधि। उपायुक्त अभिजीत सिन्हा की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में पीएमएफएमई योजना की समीक्षा को लेकर बैंक के जिला समन्वयकों के साथ बैठक की गयी। जिसमें पीएमएफएमई योजनान्तर्गत लक्ष्य 134 के विरूद्ध कुल 25 आवेदन पत्रों में ही बैंक शाखाओं द्वारा स्वीकृति दी गयी। उपायुक्त द्वारा कहा गया कि जिस बैंक शाखाओं में स्वीकृति हेतु आवेदन पत्र लंबित है उन्हें जल्द से जल्द स्वीकृत करें। वित्तीय समावेशन संतृप्ति अभियान के तहत पूरे जिले के हर पंचायत में चलाये जा रहे कैम्प के तहत ई-केवाईसी पर बैंकों का विशेष रूप से निष्पादन कैम्प में ही किया जाय। इसके लिए बैंकों को विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...