घाटशिला, जुलाई 21 -- बहरागोड़ा।सोमवार को जिला उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के भूतिया पंचायत अंतर्गत जुगिसोल गांव में चल रहे बंबू प्लांट का निरीक्षण किया। जहां उपायुक्त को ग्रामीण महिलाओं ने पारंपरिक रीति रिवाज से स्वागत किया तथा आम पत्ता से बना हुआ टोपी व माला पहनाया गया। वहीं उपायुक्त ने प्लांट के अंदर महिलाओं से बंबू प्लांट से संबंधित विस्तार पूर्वक जानकारी लेकर कार्य संबंधी चर्चा किया। जिसमें कई महिलाओं ने बताया कि इस प्लांट में बांस का सामान बनाने के लिए ट्रेनिंग दी जा रही है। प्लांट में काम कर रहे कुछ महिलाएं पद्मावती कालिंदी, मोगली कालिंदी समेत कइयों ने बताई कि उन्हें 150 रूपया प्रतिदिन के हिसाब से मजदूरी मिलता है साथ ही एक बार का भोजन कंपनी की ओर से दिया जाता है। वहीं उपायुक्त ने बंबू प्लांट के संचालक अशोक कुम...